Gaya News : गया में दो जगहों पर 25-25 बेड का वृद्धाश्रम बनकर तैयार

गया. मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के तहत शहर में दो जगहों पर 25-25 बेड का वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो गया है. शहर के नारायणचुआं व गांधी मैदान के पास

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 5:05 PM
an image

गया. मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रय स्थल योजना के तहत शहर में दो जगहों पर 25-25 बेड का वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो गया है. शहर के नारायणचुआं व गांधी मैदान के पास वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो चुका है. सिर्फ उद्घाटन होना बाकी रह गया है. इनका संचालन अब निजी एजेंसी की जगह शहरी क्षेत्र में नगर निगम की ओर से किया जायेगा. इस योजना को सार्थक बनाने के लिए कई विभागों ने एक साथ मिल कर काम किया है. वृद्धाश्रम का संचालन नगर विकास एवं आवास विभाग और समाज कल्याण विभाग को मिलकर करना है. यहां पर खाने के साथ अन्य तरह की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा. फिलहाल लावारिस लोगों के लिए बोधगया में एक संस्था रखने का इंतजाम करती है. लेकिन, अब जिले में दो जगहों पर वृद्धाश्रम खुलने के बाद यहां के बेसहारा वृद्धों को रहने का एक आश्रय स्थल मिल जायेगा.

यहां मिलेंगी इस तरह की सुविधाएं

दोनों जगहों पर 25-25 वृद्धजनों को रहने की व्यवस्था की गयी है. यहां पर रहनेवाले वृद्ध के लिए स्वास्थ्य सुविधा, नेत्र जांच, बहरेपन का इलाज, फिजियोथेरॉपी के साथ आवासन, भोजन व मनोरंजन की भी व्यवस्था होगी.

जल्द शुरू किया जायेगा वृद्धाश्रम

नगर निगम क्षेत्र में दो जगहों पर वृद्धाश्रम बनाया गया है. इसका उद्घाटन जल्द करके इसे चालू कराया जायेगा. यहां पर हर तरह की सुविधा देने का प्रावधान किया गया है. बार-बार दिक्कत आती थी कि बेसहारा वृद्ध को रहने के लिए काई निश्चित स्थल अब तक शहर में नहीं है.

डॉ वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, मेयर- फोटो

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version