25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : जीबीएम कॉलेज में स्टार्टअप बिहार के तहत आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन

गया. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्रिंसिपल डॉ सहदेव बाउरी व अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रो डॉ नगमा शादाब की देखरेख में स्टार्टअप बिहार के तहत छात्राओं के लिए

गया. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रभारी प्रिंसिपल डॉ सहदेव बाउरी व अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रो डॉ नगमा शादाब की देखरेख में स्टार्टअप बिहार के तहत छात्राओं के लिए आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया. डॉ सहदेव बाउरी, डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप को-ऑर्डिनेटर सुशांत कुमार, कार्यक्रम संचालक डॉ नगमा शादाब, प्रो अफशां सुरैया, नैक समन्वयक डॉ शगुफ्ता अंसारी, एनसीसी सीटीओ डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी व परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे मांझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्राचार्य ने मुख्य वक्ता सुशांत कुमार, सभी प्रोफेसर्स व छात्राओं का स्वागत किया. स्टार्टअप योजना को व्यावसायिक नवाचार का अति लाभप्रद माध्यम बताया. डॉ बाउरी ने छात्राओं से कार्यक्रम का यथा संभव लाभ उठाने की गुजारिश की. मुख्य वक्ता ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्टार्टअप से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं से छात्राओं को अवगत कराया. इसके तहत प्राप्त सुविधाओं को समझाया. छात्राओं ने स्टार्टअप योजना से संबंधित प्रश्न भी पूछे. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के प्रोफेसर्स सहित प्राची, मुस्कान, रिया, दिव्या, काजल, अन्या, हर्षिता, तान्या, अन्या, श्रेया, आस्था, प्रगति, संजना, रूपाली, श्वेता, प्रीति, अनुष्का, भूमि, लक्ष्मी व अन्य छात्राओं की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें