Gaya News : पेड़ों की पटवन कर रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

बाराचट्टी. धनगाई थाना क्षेत्र के बाकी कला आहर के समीप सशस्त्र अपराधियों ने विकास कुमार नामक युवक को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल धनगाई थाना क्षेत्र के

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:06 PM

बाराचट्टी. धनगाई थाना क्षेत्र के बाकी कला आहर के समीप सशस्त्र अपराधियों ने विकास कुमार नामक युवक को गोली मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल धनगाई थाना क्षेत्र के बेला गांव के तालकेश्वर यादव का पुत्र बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, विकास अपने खेत के समीप मनरेगा कार्य योजना से लगाये गये पेड़ों की पटवन कर रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे चार गोली मारी. गोली मारने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. शनिवार को दिन के उजाले में हुए इस घटना के बाद बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण जुटे और उसे इलाज के लिए बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस हक ने बताया कि घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर किया गया है. इधर, थाना प्रभारी आनंद राम ने बताया कि संबंधित मामले में आवश्यक जांच पड़ताल की जा रही है और इनपुट्स जुटाये जा रहे हैं. गौरतलब है कि विकास कुमार हत्याकांड के एक मामले में आरोपित था और हाल में ही जेल से छूट कर आया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version