गया. त्योहारों को देखते हुए रेलवे की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. गया रेलवे स्टेशन सहित अलग-अलग स्टेशनों से पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इसी के तहत गया से राजेंद्रनगर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा व डिमांड को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03313 व 03314 राजेन्द्रनगर-गया-राजेन्द्रनगर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. गाड़ी संख्या 03313 राजेन्द्रनगर-गया स्पेशल 21 सितंबर से 31 अक्तूबर तक सप्ताह में पांच दिन (रविवार व बुधवार को छोड़कर) राजेंद्रनगर से 21.45 बजे खुलकर 21.55 बजे पटना जंक्शन, 22.21 बजे पुनपुन, 22.38 बजे टेहटा, 23.00 जहानाबाद, 23.17 बजे मखदुमपुर, 23.31 बजे बेला रुकते हुए 00.40 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03314 गया-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 22 सितंबर से एक नवंबर तक सप्ताह में पांच दिन (सोमवार व गुरुवार को छोड़कर) गया से 04.20 बजे खुलकर 04.35 बजे बेला, 04.47 बजे मखदुमपुर, 05.05 बजे जहानाबाद, 05.24 बजे टेहटा, 05.46 बजे पुनपुन व 06.45 बजे पटना जंक्शन रुकते हुए 07.05 बजे राजेंद्रनगर पहुंचेगी. वहीं दूसरी ओर राजगीर और किऊल के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 03266 व 03265 राजगीर-किऊल-राजगीर स्पेशल का परिचालन विस्तार करने का निर्णय लिया गया है. अब यह स्पेशल राजगीर व किऊल से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है