गेहूं अधिप्राप्ति: कटिहार में डेढ़ माह बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सकी एमएसपी पर गेहूं खरीद प्रक्रिया

- मात्र 11 किसानों से खरीदा गया है 63 क्विंटल गेहूं - 15 जून तक किसान एमएसपी पर बेच सकते है गेहूंप्रतिनिधि, कटिहार . चालू रबी मौसम के लिए न्यूनतम

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 6:33 PM

– मात्र 11 किसानों से खरीदा गया है 63 क्विंटल गेहूं – 15 जून तक किसान एमएसपी पर बेच सकते है गेहूं

प्रतिनिधि, कटिहार . चालू रबी मौसम के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देश के बाद भी खरीद को लेकर सक्रियता नहीं बढ़ी है. राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में पिछले 15 मार्च से ही एमएससी पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पर अब तक गेहूं खरीद रफ्तार नहीं पकड़ सकी है. सरकारी आंकड़ों पर भरोसा करें तो एमएससी पर गेहूं खरीद का अभियान लगभग टांय-टांय फिस्स हो चुका है. उल्लेखनीय है कि विभागीय दिशानिर्देश के आलोक में कहा गया है कि 15 मार्च से एमएसपी पर गेहूं खरीद शुरू की गयी है. गेहूं खरीद के लिए 16 प्रखंड के 179 पैक्स व आठ व्यापार मंडल को चयनित किया गया है. इन्हीं पैक्स के माध्यम से 290 क्विंटल प्रति पैक्स गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. इस बार रबी विपणन मौसम के तहत गेहूं के लिए भारत सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खेती करने वाले किसानों से गेहूं की खरीद की जानी है एवं पैक्स और व्यापार मंडलों द्वारा नोडल एजेंसी, बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के गेहूं संग्रहण केन्द्रों पर की जायेगी. निर्धारित प्रक्रिया के तहत गेहूं खरीद 15 जून 2024 तक एमएसपी पर खरीद की जायेगी. दूसरी तरफ किसान पैक्स व व्यापार मंडल में गेहूं बेचने को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है. हसनगंज प्रखंड के त्रिवेणी प्रसाद मंडल ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपया प्रति क्विंटल है. जबकि इससे अधिक कीमत पर बाजार में उपलब्ध है. बाजार में प्रति क्विंटल गेहूं की कीमत 2300-2400 रुपया मिल रहा है. इसी कारण किसान पैक्स को नहीं बेचकर व्यवसायी के हाथों गेहूं को बेचने में लगे हुए है.

मात्र 11 किसान से 63 क्विंटल गेहूं की खरीद

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया पिछले 15 मार्च से शुरू हो गयी है. यानी अधिप्राप्ति शुरू हुए लगभग डेढ़ माह से अधिक पूरा हो चुका है. पर अब तक मात्र 11 किसान से 63 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा सकी है. सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों पर भरोसा करें तो कटिहार जिले में कुल 179 पैक्स व आठ व्यापार मंडल को गेहूं खरीद के लिए चयनित किया गया है. पर बरारी से दो, बारसोई से दो, कदवा से एक, कटिहार से चार, कोढ़ा से एक व मनिहारी से एक किसान से गेहूं की खरीद की है.

यह 187 पैक्स व व्यापार मंडल है गेहूं खरीद के लिए चयनित

विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिले में 179 पैक्स व आठ व्यापार मंडल को गेहूं अधिप्राप्ति के लिए चयनित किया गया है. जिसमें अमदाबाद में नौ, बलरामपुर में 11, कदवा में 29, डंडखोरा में तीन, बारसोई में 23, मनिहारी में 11, मनसाही में पांच, फलका में नौ, आजमनगर में 19, कटिहार में आठ, हसनगंज में पांच, बरारी में 12, कोढ़ा में 18, कुरसेला में दो, प्राणपुर में 10 एवं समेली पांच पैक्स को गेहूं खरीद के लिए चयनित किया गया है. जबकि आजमनगर, बरारी, बारसोई, फलका, कदवा, कटिहार, कोढ़ा व प्राणपुर में एक-एक व्यापार मंडल को गेहूं खरीद के लिए चयनित किया गया है.

जिला सहकारिता पदाधिकारी विद्याभूषण मिश्रा ने इस संदर्भ में बताया कि जिले में 15 मार्च से एमएसपी पर गेहूं कज खरीद करने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. गेहूं खरीद के लिए चयनित पैक्स व व्यापार मंडल को अधिकृत किया गया है. लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य बाजार भाव से कम रहने की वजह से किसान एमएसपी पर गेहूं नहीं बेच रहे है. यही वजह है कि एमएसपी पर गेहूं की खरीद नहीं हो पा रही है. किसान 15 जून तक अपना गेहूं बेच सकते है. अभी तक जिले में कुल 63 क्विंटल गेंहू की खरीद 11 किसानों से हुई है. इसके लिए अभी तक नौ पैक्स को सक्रिय किया गया है. दो किसान का भुगतान भी हो गया हैं और शेष का भुगतान प्रक्रियाधीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version