घनी आबादी वाले तीन पंचायतों में पर रहती है सभी प्रत्याशियों की नजर

तसवीर : विद्यालय भवन. बेतला. घनी आबादी वाले बरवाडीह प्रखंड के बेतला, केचकी व पोखरी पंचायत पर सभी प्रत्याशियों की नजर होती है. एक-एक वोट के लिए लोग कई

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 6:54 PM

तसवीर : विद्यालय भवन. बेतला. घनी आबादी वाले बरवाडीह प्रखंड के बेतला, केचकी व पोखरी पंचायत पर सभी प्रत्याशियों की नजर होती है. एक-एक वोट के लिए लोग कई बार मतदाताओं के द्वार तक पहुंचते हैं. इन तीनों पंचायत में एक से लेकर 16 बूथ बनाये गये हैं, जिसमें करीब 15427 मतदाता हैं. इनमें महिलाओं मतदाताओं की संख्या 7514 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 7913 है. बूथ एक केचकी मिडिल स्कूल पूर्वी में 1008 मतदाता है, जिसमें 498 पुरुष और 510 महिला हैं. बूथ दो केचकी मिडिल स्कूल पश्चिमी में 1017 मतदाता हैं, जिसमें 528 पुरुष और 489 महिला हैं. बूथ तीन कचनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 1332 मतदाता है, जिनमें 648 पुरुष और 684 महिला हैं. बूथ चार अपग्रेडेड हाई स्कूल सरईडीह पूर्वी में 1025 मतदाता है, जिसमें 523 पुरुष और 502 महिला हैं. बूथ पांच अपग्रेड प्लस टू हाइस्कूल सरईडीह पश्चिमी में 976 मतदाता है, जिसमें 510 पुरुष और 466 महिला हैं. बूथ छह उर्दू मध्य विद्यालय पोखरी कला पूर्वी में 1376 मतदाता है, जिसमें 703 पुरुष और 673 महिला मतदाता है. बूथ नंबर सात उर्दू मध्य विद्यालय पोखरी कला पश्चिमी है जिसमें 1123 मतदाता है. जिसमें 596 पुरुष और 527 महिला हैं. बूथ आठ में उर्दू मध्य विद्यालय पोखरी कला उत्तरी क्षेत्र में कुल 1079 मतदाता है, जिसमें 569 पुरुष और 510 महिला हैं. बूथ नौ पंचायत भवन पोखरी कला उत्तरी क्षेत्र में 710 मतदाता हैं, जिनमें 393 पुरुष और 377 महिला है. बूथ 10 पंचायत भवन पोखरी कला दक्षिणी में 733 मतदाता हैं. जिसमें 372 पुरुष और 361 महिला है. बूथ 11 प्राइमरी स्कूल पोखरी खुर्द पूर्वी में 911 मतदाता है. जिसमें 476 पुरुष और 435 महिला है. बूथ 12 प्राइमरी स्कूल पोखरी खुर्द के पश्चिमी हिस्से में 860 मतदाता है, जिसमें 447 पुरुष और 413 महिलाएं हैं. बूथ 13 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुटमू पूर्वी में 868 मतदाता है जिसमें 436 पुरुष और 432 महिला है. बूथ 14 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुटमू पश्चिमी में 635 मतदाता है, जिसमें 336 पुरुष और 299 महिला है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेतला पश्चिमी में 909 मतदाता है, जिसमें 465 पुरुष और 444 महिला है, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेतला पूर्वी में 805 मतदाता हैं, जिसमें 413 पुरुष और 392 महिलाएं हैं. सभी बूथों का प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन किया जा चुका है. बूथों पर सभी सुविधाओं को बहाल करने की बात कही गयी है. मतदाताओं के नाम जोड़ने को लेकर बीएलओ को कई दिशा निर्देश दिया गया है. सभी मतदान केंद्र पर अधिक-से-अधिक वोटर पहुंच सके इसकी तैयारी की गयी है. पहले मतदान फिर जलपान का स्लोगन लोगों को बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version