घर में चोरी कर रहे चोर धराया, जमकर हुई पिटाई

पूर्णिया. केहाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी स्थित पिंटू कुमार यादव के घर में गुरुवार को दिन के 11 बजे दिन में दो चोर घुसकर 10 हजार नकद, एक पंखा,

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 7:21 PM

पूर्णिया. केहाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी स्थित पिंटू कुमार यादव के घर में गुरुवार को दिन के 11 बजे दिन में दो चोर घुसकर 10 हजार नकद, एक पंखा, एक छोटा मोबाइल समेत अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद घर के लोगों के द्वारा हल्ला किया गया. इसके बाद एक चोर दो मंजिला छत पर से नीचे गिर गया, जिसे स्थानीय लोगों ने पड़कर केहाट थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पीड़ीत गृह स्वामी पिंटू कुमार यादव ने बताया कि वह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए सुबह 10 बजे निकला था. 11 बजे के करीब में दो चोर उनके घर में घुसकर ड्राइवर के पैकेट में रखे 10 हजार नकद, एक छोटा मोबाइल और एक पंखा चोरी कर भाग रहा था. दोनों चोर को पत्नी ने देख लिया शोर मचाने पर एक चोर भागने में सफल रहा. जबकि दूसरा चोर दो मंजिला मकान से नीचे कूदने के बाद आंशिक रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ कर केहाट थाना के पुलिस को सुपुर्द कर दिया. केहाट थानाघ्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि एक चोर को पकड़ कर कुछ लोगों के द्वारा दिया गया है. स्थानीय लोगों ने चोर के साथ मारपीट किया है, जिसमें चोर का एक हाथ भी टूट गया है. घायल चोर का इलाज फिलहाल राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version