घर में घुसकर युवक को मारी गोली, मौत, हत्या के कारणों का नहीं चला पता, पुलिस छानबीन में जुटी
सुपौल जिला के बसबिट्टी गांव निवासी त्रिभुवन चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र था शिवम कुमार उर्फ छोटू, पिछले आठ महीने से रहता था माखन टाला स्थित अपने मामा के घर,
सुपौल जिला के बसबिट्टी गांव निवासी त्रिभुवन चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र था शिवम कुमार उर्फ छोटू, पिछले आठ महीने से रहता था माखन टाला स्थित अपने मामा के घर, हत्या के कारणों का नहीं चला पता, पुलिस छानबीन में जुटी . प्रतिनिधि, सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माखन टोला स्थित वार्ड संख्या 22 में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार की देर रात एक 22 वर्षीय युवक को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या दी. घटना की जानकारी स्वजनों को मंगलवार सुबह करीब नौ बजे उस वक्त हुई जब स्वजनों के द्वारा उसके मोबाइल पर नाश्ता खाने के लिए फ़ोन किया गया. स्वजनों द्वारा जब युवक के मोबाइल पर फ़ोन किया गया तो उसका मोबाइल ऑफ आया. जिसके बाद परिजनों को शंका हुई. इसके बाद परिजन दौड़े – दौड़े युवक के रूम पर पहुंचे, जहां युवक का शव पड़ा हुआ था. मृतक की पहचान सुपौल जिला अंतर्गत बसबिट्टी गांव निवासी त्रिभुवन चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई. बताया जाता है कि शिवम करीब आठ माह से थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित अपने मामा सूरज जायसवाल के यहां रहता था. लेकिन पुरानी बाजार स्थित उसके मामा के यहां कुछ दिनों से मकान निर्माण का कार्य चल रहा था. जिस कारण शिवम थाना क्षेत्र के ही माखन टोला के वार्ड संख्या 22 सहित अपने मौसा पवन चौधरी के यहां करीब दस दिनों से रात में सोने के लिए आ जाता था. इसी दौरान रोज की भांति वह सोमवार की रात भी पुरानी बाजार स्थित अपने मामा के घर से खाना खा कर माखन टोला में अपने मौसा के मकान में अपनी बाइक लगाकर सो गया. इसी दौरान सोमवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घर का गेट खुलवा कर उसके कमरे में घुस कर शिवम के पीठ में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इधर सोमवार सुबह जब शिवम के मोबाइल पर स्वजनों द्वारा नाश्ता करने घर आने के लिए फ़ोन किया गया तो काफी देर तक उसका मोबाइल स्विच ऑफ आया. जिसके बाद परिजन उसे ढूंढते-ढूंढ़ते माखन टोला स्थित उसके मौसा के घर गये तो देखा कि शिवम अपने कमरे में खून से लथपथ होकर बेड से नीचे गिरा हुआ है. जिसके बाद स्वजनों द्वारा शोर शराबा मचाते हुए आसपास के लोगों को इकट्ठा कर मामले की जानकारी दी गयी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इधर घटना के बाद मृतक युवक की मां हेमा देवी व बहन कोमल कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि घटनास्थल से गोली का एक पैनल व दो मोबाइल बरामद किया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. घटनास्थल से बरामद किए गये मोबाइल को जांच के लिए टेक्निकल विभाग को भेजा जा रहा है. फोटो – सहरसा 17 – मृतक की फाइल फोटो फोटो – सहरसा 18 – घटनास्थल पर लगी भीड़ फोटो – सहरसा 19 – जांच करती पुलिस