घर से देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस किया जब्त, युवक गिरफ्तार
फोटो संख्या 16- जानकारी देते थानाध्यक्ष भगवान राम व पीछे खड़े गिरफ्तार आरोपी. फोटो संख्या 17- जब्त देसी कट्टा व जिंदा कारतूस. प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा स्थानीय थाना क्षेत्र के
फोटो संख्या 16- जानकारी देते थानाध्यक्ष भगवान राम व पीछे खड़े गिरफ्तार आरोपी. फोटो संख्या 17- जब्त देसी कट्टा व जिंदा कारतूस. प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव से पुलिस ने तूफानी सहनी के घर से घर छापेमारी कर एक देसी कट्टा एवं 315 बोर का दो जिंदा कारतूस के साथ तूफानी सहनी के पुत्र लक्ष्मण सहनी को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को सूचना दी गयी थी कि लक्ष्मण सहनी द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस मंगलवार की रात लक्ष्मण सहनी के घर छापेमारी किया तो उसके घर शराब तो नहीं मिला लेकिन पुलिस ने लक्ष्मण सहनी के कमरे में बिस्तर पर तकिया के नीचे रखा एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लक्ष्मण सहनी को गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर, आरोपी एवं उनके परिजनों का कहना है कि हथियार उनके घर कैसे आया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जब वह बिस्तर झाड़कर सोये थे, उसे समय तक बिस्तर पर हथियार नहीं था. घटना की रात घर का दरवाजा खुला था. इधर, सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है. वह शराब कारोबार एवं बाइक चोरी में पहले भी जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है