घरेलु विवाद में ससुर को महिला ने मारपीट कर घर से किया बाहर
शंभुगंज(बांका). थाना क्षेत्र के अंबा गोयड़ा गांव में जिस पुत्र को जन्म देकर पाल पोसकर बड़ा कर अच्छी शिक्षा दिलाते हुए शादी करायी. वहीं पुत्र की शादी होते ही अपने
शंभुगंज(बांका). थाना क्षेत्र के अंबा गोयड़ा गांव में जिस पुत्र को जन्म देकर पाल पोसकर बड़ा कर अच्छी शिक्षा दिलाते हुए शादी करायी. वहीं पुत्र की शादी होते ही अपने वृद्ध मां-बाप की सेवा करने के बजाय चारों भाई घर में अलग होकर अपने मां-बाप को अलग कर दिया. जिसके बाद चारों पुत्र ने घर हिस्से में ले लिया और अपने माता-पिता को घर के दरबाजे का हिस्सा देकर खाट लगवा दिया. जहां वर्षों से दंपती किसी तरह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करने लगा. जिसके बाद उसके पुत्र वधु घरेलु विवाद कर वृद्ध दंपती को प्रताड़ित करना लगा. जब प्रताड़ित किये जाने का विरोध किया तो पुत्र कैलाश कुमार की पत्नी ने वृद्ध के साथ मारपीट कर घर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी सिकंदर खिरहरी को चार पुत्र दीपक कुमार, रीमक कुमार, कैलाश कुमार व मुंचो कुमार है. जहां चारों पुत्र को बचपन से ही शिक्षा देकर पाल-पोसकर बड़ा किया और फिर शादी भी करवाया. लेकिन शादी होने के बाद ही चारों पुत्र आपस में ही विवाद कर बंटवारा कर लिया. जहां वृद्ध दंपति को तरह-तरह से घरेलू विवाद में प्रताड़ित करने लगा. जब वृद्ध दंपति ने प्रताड़ित किये जाने का विरोध किया तो कैलाश यादव की पत्नी ने गाली गलौज करते हुए वृद्ध ससुर सिकंदर खिरहरी को लाठी डंटा के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया और घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़ित सिकंदर खिरहरी लाठी के सहारे किसी तरह थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय का गुहार लगाया है. बताया जा रहा है की घटना के वक्त वृद्ध के चारों पुत्र मजदूरी करने प्रदेश गये हुए हैं. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद हैं. वृद्ध की शिकायत को गंभीरता के साथ लेते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
युवक को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला देने की वारदात से सिहर उठे चचरा के लोग
पंजवारा.अपनी पत्नी को मायके से विदा कर अपने घर लाने पहुंच एक युवक के साथ ऐसी घटना घटी जिसकी चर्चा कर चचरा गांव के लोग सिहर उठते हैं. झारखंड के गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया गांव में घटी इस घटना से चचरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. चचरा गांव निवासी एक युवक को झारखंड के गोड्डा जिला स्थित उसके ससुराल में पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर जला देने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार चचरा गांव के सागर कुमार मांझी, पिता स्वर्गीय सचिदा मांझी की शादी झारखंड के मेहरमा थाना अंतर्गत भगैया गांव में सुनीता कुमारी के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद युवक सागर कुमार कमाने के लिए पुणे चला गया. जबकि उसकी पत्नी सुनीता अपने मायके चली गई. कुछ दिन पहले सागर कुमार पुणे से कमाकर अपने घर लौटा था और पत्नी के विदाई कराने 18 मई को अपने ससुराल भगैया गया था. जहां उसके सास-ससुर सहित अन्य परिवार वाले पत्नी को विदा करने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. जिसको लेकर उसका ससुराल वालों के साथ विवाद हो रहा था. मृत युवक की मां मंदोदरी देवी ने बताया कि उन्हें जानकारी हुई कि उसका बेटा जलकर जख्मी हो गया है. सूचना पाकर जब गोड्डा अस्पताल पहुंचे तो बेटे ने बताया कि उसे पत्नी सोनिका कुमारी, ससुर सुबोध मंडल, सास शीला देवी ददिया ससुर कारु मंडल, द़दिया सास हंसिया देवी, साली सविता कुमारी एवं दो चचेरे सालों ने मिलकर 20 मई की सुबह उसे रस्सी से बांध दिया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल लाया. जहां उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद देर रात जब युवक का शव उसके गांव पहुंची तो परिवार के सभी सदस्य सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है