घरों पर पेट्रोल छिड़कर कर बस्ती में लगाते गये आग
नवादा कार्यालय. आगजीन की घटना के बाद दर्ज प्राथमिकी में 28 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. वहीं, 40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गांव के
नवादा कार्यालय. आगजीन की घटना के बाद दर्ज प्राथमिकी में 28 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. वहीं, 40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गांव के व्यास मुनी ने बताया कि कोर्ट में मामला चलने के बाद भी भू-माफियाओं ने जमीन पर जबरन कब्जा के लिए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. लगभग 150 से अधिक भू-माफिया के गुंडे बस्ती के दो तरफ से लोगों को मारने-पीटने लगे और फायरिंग करते बस्ती में घुसे. इस दौरान जिसका भी घर सामने आये उसमें पेट्रोल छिड़कर कर आग लगा दी. बस्ती के लोगों को इतना समय भी नहीं मिला की कोई सामान बचा सके. केवल लोग अपनी जान बचाकर किसी प्रकार से नदी की तरफ ईंट-भट्ठे की ओर भागने लगे. अपनी आंखों के सामने जीवनभर की जमा पूंजी व आशियाने को जलते देख लोग चीख रहे थे. मगर कोई सुनने वाला नहीं था. जान के डर से कोई भी व्यक्ति एक साथ आये डेढ़ सौ से अधिक गुंडों का सामना नहीं कर पाये. जमीन पर वर्तमान में टाइटल सूट संख्या-22/1995 व्यवहार न्यायालय में चल रहा है. बावूजद भू-माफिया जमीन पर कब्जा जमाने के लिए पूरे गांव को जलाकर राख कर दिया. गांव के कई लोगों के पास अपने शरीर पर पड़े कपड़े के अलावे कुछ भी नहीं बचा है. हालात यह है कि यदि अभी बारिश हो जाये, तो सैकडों लोगों को इसी बारिश में भींगकर रहने के लिए विवश होना होगा. मुफस्सिल थाना में दर्ज कराये गये प्राथमिकी 372/24 में कुल 2ह8 लोगों को नामजद व 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है