घूसखोरी के आरोपित होमगार्ड को भेजा जेल
भागलपुर. अररिया जिले के घूरना थाना क्षेत्र में 153 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार दो आरोपितों को लाभ पहुंचाने के एवज में घूस लेने के आरोप में होमगार्ड जवान
भागलपुर. अररिया जिले के घूरना थाना क्षेत्र में 153 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार दो आरोपितों को लाभ पहुंचाने के एवज में घूस लेने के आरोप में होमगार्ड जवान राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद बुधवार को ही आरोपित होमगार्ड को भागलपुर व्यवहार न्यायालय स्थित स्पेशल विजिलेंस कोर्ट एडीजे-5 के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से आरोपित होमगार्ड जवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि 28 अप्रैल को जब्त शराब और गिरफ्तार तस्करों को लाभ पहुंचाने और 19 हजार 900 रुपये घूस दिये जाने के बावजूद तस्करों को लाभ नहीं मिला. इसके बाद उनके परिजनों द्वारा पैसों के लेन-देन की बात करते और पैसे लेते हुए एक वीडियो वायरल कर दिया गया. वीडियो की जांच की जिम्मेदारी रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन कुमार को दी गयी. विगत 14 मई को वायरल वीडियो की जांच को सत्य पाते हुए सर्किल इंस्पेक्टर के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपित होमगार्ड जवान को गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है