गिद्धौर के बंधौरा निवासी चक्रधर का दारोगा पद पर हुआ चयन
प्रतिनिधि, गिद्धौर. प्रखंड के बंधौरा गांव निवासी राजकुमार रावत के पुत्र चक्रधर ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पास की है व उसका चयन निरीक्षक पद पर किया गया
प्रतिनिधि, गिद्धौर. प्रखंड के बंधौरा गांव निवासी राजकुमार रावत के पुत्र चक्रधर ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पास की है व उसका चयन निरीक्षक पद पर किया गया है. इसके बाद अब उसके परिवार सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है. चक्रधर ने प्रारंभिक शिक्षा मैट्रिकुलेशन वर्ष 2011 में महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर से पास की है. वहीं इंटरमीडिएट 2013 में पास की है, वहीं स्नातक की शिक्षा 2017 में बीएनएम कॉलेज बड़हिया से पास कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी किस्मत आजमा रहे थे, इसी क्रम में बिहार अवर सेवा आयोग के सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में उन्हें यह सफलता हासिल हुई है. सफलता से उत्साहित चक्रधर कुमार ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता के कड़ी मेहनत को जाता है. जिन्होंने खेती-बाड़ी कर आज मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है. मुझे कृषक पुत्र होने पर गर्व है. उनकी सफलता पर ग्रामीण भैरव रावत, चंद्रिका रावत, कीस्टो रावत गुड्डू रावत, प्रदीप कुमार, अशोक कुमार, सत्यार्थी कुमार, सोनू कुमार, संदीप कुमार, विक्रम कुमार, चंदन कुमार, विपिन कुमार, सूरज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनय कुमार, मनीष कुमार, दिवाकर कुमार सहित कई शिक्षक पंचानंद मंडल, अधिवक्ता मुनिलाल मंडल, दीनानाथ मंडल, रामवतार रावत सहित दर्जनों ग्रामीणों बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है