गीले कचरे से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया पर कार्यशाला

किशनगंज. ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के द्वारा संग्रहित गीले कचरे से जैविक खाद निर्माण को बढ़ावा देने के लिए जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं कृषि विज्ञान केंद्र

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 8:18 PM
an image

किशनगंज. ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के द्वारा संग्रहित गीले कचरे से जैविक खाद निर्माण को बढ़ावा देने के लिए जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला संयुक्त रूप से कृषि विज्ञान केंद्र स्थित प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित की गयी. जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड समन्वयकों एवं ग्राम पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने भाग लिया. इस कार्यशाला में गीले कचरे से नाडेप विधि के द्वारा खाद एवं वर्मी कंपोस्ट बनाने से संबंधित प्रक्रिया से कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के द्वारा अवगत कराया गया. सभी प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र स्थित निर्मित खाद टैंको में खाद निर्माण की प्रक्रिया को दिखाया गया एवं गाँवों में अधिक से अधिक जैविक खाद निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version