Giridih News: एक हजार दीये जनाकर लिखा ‘वोट फॉर गिरिडीह’

लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर झंडा मैदान में मंगलवार को मतदान महोत्सव के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 10:56 PM

लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर झंडा मैदान में मंगलवार को मतदान महोत्सव के तहत दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दीया जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर डीडीसी स्मृता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थीं. इस दौरान स्वीप कोषांग द्वारा झंडा मैदान में एक हजार दीया जलाकर वोट फॉर गिरिडीह लिखकर आमजनों से मतदान की अपील की और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. इस दौरान स्काई लैंप जलाकर 20 नवंबर को वोट गिरिडीह वोट, वोट फॉर गिरिडीह, वोट करेगा गिरिडीह जैसे स्लोगन के साथ लोगों से मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की गयी. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी से अपील की कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में स्वीप कार्यक्रम के तहत आर्ट एंड कल्चर, पोषण थाली प्रतियोगिता, आदिवासी परिधान, नाची से बाची, इको टूरिज्म, एडवेंचर एक्टिविटी आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, ताकि मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जाये. डीडीसी स्मृता कुमारी ने 20 नवंबर को मतदान करने तथा अपने माध्यम से अन्य को प्रोत्साहित करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि चुनाव को महापर्व के रूप में हमलोग मनाते हैं, आप सभी भी इस महापर्व में सक्रिय भूमिका निभाएं और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version