गिरीराज सिंह की बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता, हिंदू स्वाभिमान यात्रा बीजेपी की राजनीति का हिस्सा: शाहनवाज
किशनगंज.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रस्तावित हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि अब उन्हें या उनकी बातों
किशनगंज.केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रस्तावित हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि अब उन्हें या उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. चर्चा में बने रहने के लिए वे लगातार इस तरह की बातें बोलते रहते है. किशनगंज में सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि बिहार की जो राजनीति रही है उसमें इस तरह की यात्राओं का बुरा हश्र रहा है, उन्हें आडवाणी जी से पूछना चाहिए. बिहार ने कभी इस तरह की राजनीति या यात्राओं को स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने कोई काम नहीं किया है. यूपी में उनके शासन में लगातार हिंसा हो रही है. कुछ माह बाद यहां चुनाव होने वाले है और उन्होंने कोई काम ऐसा नहीं किया है जिसे लेकर वे जनता के बीच जाएं. भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसका प्लान ए , बी और सी सब एक जैसा ही होता है. यह जब फ्रस्ट्रेशन में होते है तो इस तरह की यात्रा और इस तरह की बातें करते रहते है. बिहार प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि जनता रोजी- रोटी रोजगार और लॉ एंड ऑर्डर की बात करेगी तो लेकिन इनके पास कुछ नहीे है क्योंकि इन्होंने कोई काम नहीे किया. प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, शमशीर अहमद दारा, गौरव सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है