उमस भरी गर्मी से विद्यालय में छात्राएं बेहोश
कांटी प्रखंड की मानिकपुर नरोत्तम पंचायत स्थित उच्च विद्यालय श्रीसिया में बुधवार को उमस भरी गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश हो गयीं. नौवीं की छात्रा सीता कुमारी प्रार्थना के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी.
कांटी. प्रखंड की मानिकपुर नरोत्तम पंचायत स्थित उच्च विद्यालय श्रीसिया में बुधवार को उमस भरी गर्मी के कारण कई छात्राएं बेहोश हो गयीं. नौवीं की छात्रा सीता कुमारी प्रार्थना के दौरान बेहोश होकर गिर पड़ी. शिक्षिका ने सीता को घर भेजवाया. बच्चों ने बताया कि मंगलवार को भी कई छात्राएं बेहोश गयी थीं, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद परिजन को बुलाकर घर भेज दिया गया. सीता के पिता कपरपुरा निवासी संजय झा ने बताया कि स्कूल में पंखे की कमी के कारण गर्मी से बच्चियां बेहोश हो रही हैं. उन्होंने शिक्षकों पर बच्चों की देखभाल ठीक से नहीं करने का आरोप लगाया. वहीं शिक्षक ने बताया कि स्कूल में पंखा लगा है. बिजली नहीं रहने या वोल्टेज कम होने के कारण पंखा बहुत धीरे चलता है, जिससे शिक्षक और बच्चे गर्मी से परेशान रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है