गले से सोने का लॉकेट काटते पकड़ने पर चोर ने महिला को ब्लेड मारकर किया जख्मी
- तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा करने के दौरान हुई घटना .. प्रतिनिधि शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूजा अर्चना करने
– तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पूजा करने के दौरान हुई घटना .. प्रतिनिधि शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पूजा अर्चना करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होती है. इस भीड़ में चोर उचक्के भी सक्रिय होकर श्रद्धालुओं का मोबाइल, पर्स और जेवरात पर हाथ साफ करने से पीछे नहीं रहते हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया है. पांच वर्षीय एक बच्ची के गले से पूजा करने के दौरान सोने का लॉकेट काट रहे चोरों को जब उसकी मां ने पकड़ लिया तो चोरों ने महिला को ब्लड मारकर जख्मी कर दिया. फिर जब महिला के पति ने चोरों को पकड़ लिया तो वहां के स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उसे छुड़ाकर भगा दिया गया. घटना के बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए शंभुगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कैथा गांव की महिला गुंजन कुमारी अपने पति प्रभास कुमार अपनी पांच वर्षीय पुत्री आर्या कुमारी के साथ पूजा अर्चना करने के लिए तिलडीहा दुर्गा मंदिर मंगलवार को आयी थी. घटना को लेकर पीड़ित महिला ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं. जल्द ही चोर गिरोह का उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है