गलत रिपोर्टिंग मामले में मलेरिया विभाग के आधा दर्जन कर्मियों को शोकॉज
निरसा. मलेरिया जांच में गलत रिपोर्टिंग करने के मामले में निरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अंतर्गत कार्यरत आधा दर्जन कर्मियों को शोकॉज किया गया है. बुधवार को सीएचसी के
निरसा.
मलेरिया जांच में गलत रिपोर्टिंग करने के मामले में निरसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अंतर्गत कार्यरत आधा दर्जन कर्मियों को शोकॉज किया गया है. बुधवार को सीएचसी के प्रभारी डॉ संजय कुमार पासवान ने शोकॉज संबंधित नोटिस जारी कर दिया. बता दें कि छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के प्रभारी मलेरिया पदाधिकारी डॉ श्याम किशोर कांत अपनी टीम के साथ मंगलवार को निरसा सीएचसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मलेरिया जांच से संबंधित फाइलों की जांच की. जांच के दौरान पता चला कि मलेरिया से जुड़े मरीजों की गलत रिपोर्टिंग की गयी है. केवल रजिस्टर में ही जांच की गयी, जबकि निरसा क्षेत्र में एक भी गर्भवती महिला की जांच नहीं हुई है. इसके अलावा सीएचसी पहुंचे फाइलेरिया, मलेरिया के मरीजों की जांच में भी लापरवाही बरती गयी. उन्हें दवा भी नहीं उपलब्ध करायी गयी. वर्जन : गलत रिपोर्टिंग करने वाले सभी कर्मियों को शोकॉज किया गया है. जवाब मिलने पर रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियों को भेजी जायेगा. मुख्यालय से जो भी आदेश मिलेगा, उसी अनुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.डॉ संजय कुमार पासवान, सीएचसी प्रभारीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है