गंडक नदी में नहाने के दौरान चार बच्चों में दो बच्चे लापता
बगहा. गंडक नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से चार बच्चे गंडक नदी में डूब गए . जिसमें से दो बच्चे को स्थानीय गोताखोरों के
बगहा. गंडक नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से चार बच्चे गंडक नदी में डूब गए . जिसमें से दो बच्चे को स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि अभी भी दो बच्चे लापता हैं .वही स्थानीय गोताखोरों द्वारा लापता बच्चों की खोजबीन जारी है. वही स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम भी खोजबीन में जुटी हुई है . बता दे कि घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर कैंप कर रही है. .गौरतलब हो कि घटना रविवार की दोपहर करीब 2 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के कार्यालय के सामने गंडक नदी में चार बच्चे स्नान कर रहे थे.नहाने के क्रम में सभी बच्चे अचानक गहरे पानी में चले गए .जिसमें दो बच्चे किसी तरह निकाल कर बाहर आए .वहीं दो बच्चे नदी में ही लापता है .लापता दोनों बच्चे नगर के वार्ड 17 निवासी मनोज शाह के 14 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार एवं राजेश शाह के 12 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. नदी में लापता दोनों बच्चे एक ही वार्ड के निवासी हैं. जिनकी खोज बीन एसडीआरएफ की टीम के द्वारा की जा रही है .प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चार बच्चे एक साथ नदी में नहा रहे थे .नहाने के क्रम में चारों बच्चे नदी में डूबने लगे .किसी तरह दो बच्चे निकल कर नदी से बाहर आए और वे अपने घर को चले गए .इसके बाद तट पर कार्य कर रहे लोगों ने दो अन्य बच्चों को डूबने को लेकर हो हल्ला शुरू किया .जिसके बाद स्थानीय लोग नदी के तट पर इकट्ठा हो गए . इधर नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दो बच्चों के नदी में डूबने की सूचना मिली है .प्रशासन की देख में देखरेख में स्थानीय गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लापता बच्चों की खोजबीन की जा रही है .वही बगहा एक सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि नदी में लापता बच्चों की खोज को लेकर एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है. टीम नदी के बीच से लेकर किनारे तक लापता बच्चों की खोज में जुटी हुई है .वही घटना के बाद नगर थाना की पुलिस शास्त्री नगर के पास नदी के तट पर कैंप कर रही है .बता दे कि घटना के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. मोहल्ला में घटना के बाद मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है