गोगो दीदी योजना से घबरा गयी झारखंड सरकार : केदार
जिला भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक बैठक प्रतिनिधि, खूंटी जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को संगठनात्मक बैठक की गयी. मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के वन मंत्री सह क्लस्टर प्रभारी केदार कश्यप ने
जिला भाजपा कार्यालय में संगठनात्मक बैठक प्रतिनिधि, खूंटी जिला भाजपा कार्यालय में मंगलवार को संगठनात्मक बैठक की गयी. मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के वन मंत्री सह क्लस्टर प्रभारी केदार कश्यप ने कहा कि झारखंड की विकास को गति प्रदान करने के लिए भाजपा पंचप्रण योजना लेकर आयी है. इसमें प्रमुख रूप से गोगो दीदी योजना है. योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिले इसके लिए कार्यकर्ता अभी से महिलाओं से फाॅर्म भरवाएं. उन्होंने कहा कि इसी तरह छत्तीसगढ़ में महतारी योजना, ओडिशा में सुभद्रा योजना, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चल रही है. हमारी योजना की नकल कर हेमंत सोरेन सरकार झारखंड में मंईयां योजना चला रही है. लोगों में गोगो दीदी योजना की भारी मांग और रूझान देख कर झारखंड सरकार घबरा गयी है. बैठक में उन्होंने सोशल मीडिया की उपयोगिता पर विस्तार पूर्वक बताया. वहीं, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिया. जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया. मंच संचालन संजय साहू और धन्यवाद ज्ञापन विनोद नाग ने किया. मौके पर जगन्नाथ मुंडा, कैलाश राम, प्रियंक भगत, महावीर राम, राजेश कुमार महतो, आदर्श अंशुल, मदन मोहन गोप, विजय राम, कलिंदर राम, अर्जुन पहान, योगेंद्र नायक, संजय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है