गोली चला दहशत फैलायी, मारपीट कर तीन को किया जख्मी

सलखुआ . थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव में शुक्रवार को बच्चे के मारपीट को लेकर दो पक्षों में उत्पन्न विवाद में एक पक्ष के डेढ़ दर्जन की संख्या में हरवे

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 6:04 PM

सलखुआ . थाना क्षेत्र के टेंगराहा गांव में शुक्रवार को बच्चे के मारपीट को लेकर दो पक्षों में उत्पन्न विवाद में एक पक्ष के डेढ़ दर्जन की संख्या में हरवे हथियार से लैस लोगों ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर चढ़ गोली फायर कर दहशत फैलाते मारपीट कर तीन व्यक्ति को जख्मी कर दिया. जख्मी में वृद्ध विद्यानंद यादव को हथेली में गोली लगना बताया जाता है. साथ ही लाठी डंडा से पीट-पीट कर जख्मी कर दिया है. विरोध करने पर मुकेश यादव को लाठी से प्रहार कर हांथ तोड़ दिया. वहीं जख्मी श्रवण यादव ने बताया मुझे गोली मार रहा था. फायर भी किया , लेकिन गोली बगल होकर निकल गयी. तीनों जख्मी का इलाज सलखुआ अस्पताल में कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जख्मी मुकेश यादव के द्वारा टेंगराहा के ही 10 नामजद एवं 15 अज्ञात के विरुद्ध थाना को आवेदन दिया है. घटना के संबंध में पूछे जाने थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया एक पक्ष के मुकेश यादव का आवेदन मिला है. जांच कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार सलखुआ . न्यायालय में लंबे समय से फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने शुक्रवार की संध्या सितुआहा पाठक टोला से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त सितुआहा पाठक टोला निवासी मुकेश यादव के खिलाफ न्यायालय मो अफजल खान प्रथम श्रेणी न्यायिक दुंडाधिकारी के द्वारा गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था1. लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहा था. मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना पर पुअनि दीपक कुमार ने आरोपी के घर से उसे गिरफ्तार किया है. जदयू कार्यकर्ता के माता की निधन से गांव में शोक व्याप्त सत्तरकटैया . जदयू कार्यकर्ता पंचगछिया गांव निवासी वरुण झा की माता 85 वर्षीय अनोखा देवी के निधन से गांव में शोक व्याप्त है. उनके निधन पर कई गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है. शोक व्यक्त करने वालों में जदयू के प्रदेश स्तरीय नेता किशोर सिंह, जदयू जिला महासचिव रंजीत सिंह बबलू, पंचायत के मुखिया रौशन सिंह, सरपंच विनय कुमार झा, संगीत शिक्षक ज्ञानशंकर झा, तारानंद झा, राजेश सिंह, संजीव सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version