गोली लगने से युवक जख्मी
बिहारीगंज . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा पंचायत में बीती रात गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय
बिहारीगंज . प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा पंचायत में बीती रात गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जननायक कर्पूरी ठाकुर चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल रेफर कर दिया. अपर थानाध्यक्ष वीर नारायण सिंह ने बताया कि बभनगामा पंचायत वार्ड एक निवासी जोगी मंडल का 19 साल का पुत्र अमित कुमार रविवार की रात ट्रैक्टर से खेत की जुतायी कर लौट रहा था. बभनगामा पुला के पास अपराधियों ने गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है