Gopalganj News : डिग्री कॉलेजों में आज व कल होगा स्पॉट एडमिशन, आवेदन नहीं करनेवाले छात्र-छात्राओं को भी मौका

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 की खाली सीटों पर गुरुवार को शुक्रवार को फिर से स्पॉट एडमिशन होगा. इसमें पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:45 PM

गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2024-28 की खाली सीटों पर गुरुवार को शुक्रवार को फिर से स्पॉट एडमिशन होगा. इसमें पहले आओ- पहले पाओ के आधार पर कॉलेजों में दाखिला लिया जायेगा. पूर्व से आवेदन किये छात्रों का नामांकन तो होगा ही. अब तक आवेदन नहीं करने वाले छात्राें को भी नामांकन का मौका मिलेगा. नये छात्रों को नामांकन के लिए तीन सौ रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा. आवश्यक कागजातों के साथ कॉलेज में पहुंचकर दाखिला करा सकेंगे. बता दें कि स्नातक सत्र 2024- 28 में नामांकन को लेकर मई माह में ऑनलाइन आवेदन लिया गया. आवेदन के आधार पर चार मेधा सूची जारी की गयी, जिसके आधार पर कॉलेजों में नामांकन हुआ. इसके बाद खाली बची सीटों पर स्पॉट एडमिशन के लिए ओपन काउंसेलिंग करायी गयी. काउंसेलिंग में शामिल छात्रों की लगातार दो सूची जारी कर स्पॉट एडमिशन लिया गया. इसके बाद भी कॉलेजों में हजारों की संख्या में सीटें खाली रह गयीं. इन सीटों पर दूबारा स्पॉट एडमिशन का निर्णय विश्वविद्यालय ने लिया है. महेंद्र महिला कॉलेज में 10 विषयों में 251 सीटें खाली सेकेंड राउंड के स्पॉट एडमिशन के लिये 10 विषयों में 251 सीटें खाली हैं. अंग्रेजी में 56, हिंदी में दो, उर्दू में 29, अर्थशास्त्र में 13, इतिहास में 14, दर्शनशास्त्र में 29, राजनीतिक शास्त्र में 26, मनोविज्ञान में 18, गृह विज्ञान में नौ तथा संस्कृत में 55 सीटें खाली हैं. इस कॉलेज में केवल छात्राओं को नामांकन होगा. वहीं वाल्मीकि सिंह डिग्री कॉलेज में इस सत्र में काफी लेट से एडमिशन शुरू हुआ. इसलिए यहां सबसे अधिक सीटें खाली है. सेकेंड राउंड के स्पॉट एडमिशन के लिये यहां अलग- अलग विषयों में 1098 सीटें खाली हैं. अंग्रेजी में 87, हिंदी में 54, उर्दू में 88, अर्थशास्त्र में 86, इतिहास में 6, दर्शनशास्त्र में 90, राजनितिक शास्त्र में 72, मनोविज्ञान में 70, गृह विज्ञान में 53, तथा संस्कृत में 90, समाजशास्त्र में 87,कॉमर्स में 88 तथा प्राचीन इतिहास में 90 सीटें खाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version