Gopalganj News : दोस्त के दुबई में गिरफ्तार होने की बात बता कर 50 हजार ठगे
गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की ठगी की है. पीड़ित के दोस्त के दुबई पुलिस की गिरफ्त में होने की बात कह कर छुड़ाने के
गोपालगंज. साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये की ठगी की है. पीड़ित के दोस्त के दुबई पुलिस की गिरफ्त में होने की बात कह कर छुड़ाने के नाम पर अपने अकाउंट में पैसे मंगाये. इस मामले में बरौली थाना क्षेत्र के रतनसराय के रहने वाले मो. गुड्डू अंसारी ने साइबर थाने में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में बताया है कि 18 अक्तूबर को उसके दोस्त कुंदन कुमार ठाकुर के फेसबुक आइडी से मैसेज आया कि घर पर भेजा हुआ पैसा खर्च हो जा रहा है. इसलिये वह छह लाख रुपया भेज रहा है. इस पर पीड़ित ने अपना खाता डिटेल भेज दिया. अगले दिन उसके खाते में छह लाख रुपया आने का मैसेज आया. थोड़े देर बाद बैंक से मैसेज आया कि उसके खाते में छह लाख रुपया क्रेडिट हो जायेगा. थोड़ी देर बाद दोस्त के आइडी से मैसेज आया कि एयरपोर्ट पर उसका पासपोर्ट व अन्य कागजात दुबई पुलिस ने जब्त कर लिया है. तथा 70 हजार रुपया भेजकर बचाने की गुहार लगायी. इसके बाद साइबर अपराधियों ने दो बार में 50 हजार रुपया भी मंगा लिया. बाद में जब पीड़ित को लगा कि उसके साथ फ्रॉड हो रहा है, तो वह दोस्त के घर गया और दोस्त की पत्नी से जानकारी ली और दोस्त से बात भी की, तब स्पष्ट हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है. पुलिस मामले की जांच में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है