15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : हर जिले में खुलेगा मेडिकल कॉलेज : सीएम

प्रगति यात्रा में गोपालगंज काे दी 140 करोड़ की योजनाओं की सौगात गोपालगंज. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गोपालगंज जिले में प्रगति यात्रा के दौरान समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में

प्रगति यात्रा में गोपालगंज काे दी 140 करोड़ की योजनाओं की सौगात गोपालगंज. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गोपालगंज जिले में प्रगति यात्रा के दौरान समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में विकासात्मक योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण कर मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी. बैठक में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का जिक्र किया गया, जिनमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, हर घर नल का जल, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हर खेत तक सिंचाई का पानी, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्वास्थ्य उपकेंद्रों में टेली मेडिसिन की सुविधा, और पंचायत सरकार भवनों के निर्माण की अद्यतन स्थिति प्रमुख थीं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाये और जिला प्रशासन को इस दिशा में त्वरित कदम उठाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि गोपालगंज जिले के विकास के लिए हर संभव कदम उठाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बिहार के विकास के रास्ते की लंबी यात्रा को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, बिहार के लोगों ने हमें 24 नवंबर, 2005 से काम करने का मौका दिया. उस समय बिहार की स्थिति बहुत खराब थी. सड़कें जर्जर थीं, अस्पतालों में इलाज का सही इंतजाम नहीं था और शिक्षा की हालत भी बहुत दयनीय थी. आज बिहार में बदलाव आ चुका है. नीतीश कुमार ने 2005 के बाद हुए विकास कार्यों को गिनाया, जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण और प्रशासनिक सुधार शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब लोग ढ़ाई से तीन घंटे में गोपालगंज से पटना पहुंच सकते हैं. , जबकि पहले यह समय छह घंटे से अधिक था. काशी टेंगरोही में आइटीआइ भवन का लोकार्पण सिधवलिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर शनिवार को काशी टेंगराही दुल्हन की तरह सजा हुआ था. घने कोहरे की परवाह किये बगैर अधिकारी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ मुस्तैद थे. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, सांसद डॉ आलाेक कुमार सुमन व डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. सीएम ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ गोपालगंज में विकास की नींव रखी. सीएम ने 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) का लोकार्पण किया. उन्होंने आइटीआइ के कर्मशाला भवन, प्रशासनिक भवन, स्टाफ हॉस्टल, केंटीन, ब्जॉक, प्राचार्य अवास, पहुंच पथ, चहारदीवारी, फर्नीचर कार्यों का अवलोकन किया. प्रशिक्षण के लिए रखी मशीनों की जानकारी श्रम संसाधन विभाग के अधिकारियों से ली गयी. उसके बाद वहीं रिमोट से जिले की 61 अन्य योजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें तीन करोड़ 51 लाख की राशि से बनने वाले जिला उत्पाद कार्यालय, चनावे जेल में एक करोड़ 62 लाख की लागत से बन रहे एक पुरुष कक्षपाल बैरक तथा एक करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहे महिला कक्षपाल बैरक समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें