Gopalganj News : पूर्व मुखिया के भाई रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या, टाइल्स व्यवसायी घायल

मीरगंज (गोपालगंज). मीरगंज शहर में पावर हाउस के पास रविवार को दिनदहाड़े टाइल्स दुकान में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी और टाइल्स व्यवसायी को गोली मार दी. इस

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 10:43 PM

मीरगंज (गोपालगंज). मीरगंज शहर में पावर हाउस के पास रविवार को दिनदहाड़े टाइल्स दुकान में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने रिटायर्ड फौजी और टाइल्स व्यवसायी को गोली मार दी. इस घटना में फौजी की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं टाइल्स व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृत सतेंद्र सिंह वृंदावन पंचायत के पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई थे.

हत्या के विरोध में दुकानदरों ने बंद कीं दुकानें

वहीं घायल व्यवसायी नयन प्रसाद बताये गये हैं. हत्या के बाद दहशत में आये आसपास के व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दीं. सूचना पाकर एसपी अवधेश दीक्षित, एसडीपीओ हथुआ आनंद मोहन गुप्ता, मीरगंज व थावे थाने की पुलिस के अलावे एफएसएल और टेक्निकल टीम ने जांच की. सतेंद्र सिंह के भतीजे का तिलक रविवार को था, जिसे घटना के बाद कैंसिल कर दिया गया.

गोली मारने से पहले अपराधियों ने टाइल्स व्यवसायी को किया प्रणाम

बताया जाता है कि रविवार को दिन के 11 बजे के आसपास बाइक सवार दो अपराधी नयन प्रसाद की टाइल्स दुकान में घुसे. अपराधियों ने टाइल्स व्यवसायी को पहले प्रणाम किया, उसके बाद कमर से पिस्टल निकालकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. टाइल्स व्यवसायी को हाथ में गोली लगी, तो वह भागकर जान बचाने लगे. इस दौरान पास में बैठे रिटायर्ड फौजी ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उन्हें भी गोली मार दी. इसके बाद अपराधी थावे की ओर से फरार हो गये. दोनों घायलों को हथुआ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सतेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया. एसपी ने बताया कि घटना की वजह का पता अभी नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version