गोशाला मेला परिसर में हास्य कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

फोटो.12 केप्सन. हास्य कविता पाठ करते कवि खगड़िया. अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के बैनर तले गोशाला मेला परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. बीते रविवार

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:50 PM

फोटो.12 केप्सन. हास्य कविता पाठ करते कवि खगड़िया. अखिल भारतीय अंगिका साहित्य कला मंच के बैनर तले गोशाला मेला परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. बीते रविवार की रात आयोजित कवि सम्मेलन का उद्घाटन अनुमंडलाधिकारी अमित अनुराग ने किया. मुख्य अतिथि आकाशवाणी पटना के उद्घोषक और कार्यक्रम अधिशासी डॉ शंकर कैमुरी थे. विशिष्ट अतिथि गौशाला मेला कमेटी के सचिव प्रदीप दहलान थे. कवि सम्मेलन की अध्यक्षता नंदेश निर्मल व संचालन डॉ शंकर कैमुरी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना की गयी. कार्यक्रम में काव्य पाठ पटना के शंकर कैमुरी, पूर्णिया के डॉ केके चौधरी, बेगूसराय के अशांत भोला, डॉ रामा मौसम, अमर शंकर झा सुब्बा, दरभंगा के डॉ विनोद कुमार हंसौड़ा, लखीसराय के कामरान अलवी, कवि शंकरानंद, डॉ सोहन कुमार सिन्हा, रामकृष्ण आनंद, सुमन शेखर, चम्पा राय, स्वराक्षी स्वरा, संध्या किंकर, शशि शेखर, डॉ पुष्पा कुमारी, नंदेश निर्मल मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद केडिया ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version