ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की बैठक में डीएम ने की समीक्षा दिये आवश्यक निर्देश

किशनगंज.जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न कार्यों यथा मनरेगा, इन्दिरा आवास और लोहिया स्वच्छ बिहार एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 9:00 PM

किशनगंज.जिलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न कार्यों यथा मनरेगा, इन्दिरा आवास और लोहिया स्वच्छ बिहार एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला परिषद सभागार में की गयी. बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास के जीर्णोधार के लिए देय सहायता राशि से लाभुकों के द्वारा उनके आवास का जीर्णोधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा नए लक्ष्य अनुरूप रजिस्ट्रेशन कराते हुए जियो टैग के उपरांत स्वीकृत करने का निर्देश दिया गया. लोहिया स्वच्छ बिहार योजना के तहत सभी पंचायतों में बन रहे अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए कचरा पृथक्करण कराने का निर्देश दिया. सभी बीडीओ, बीपीआरओ को 10 जुलाई के अंदर लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसके अंतर्गत आम ग्रामीणों को संबंध करते हुए उपयोगिता शुल्क में वृद्धि लाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए विद्यालयों के चाहर दिवारी निर्माण एवं अन्य कार्यों में तेजी लाने को कहा. साथ ही, सभी पंचायतों में खेल के मैदान के निर्माण के लिए स्थल चयन करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया.बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के साथ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता, प्रशिक्षु आईअएस प्रद्युम्न सिंह यादव, निदेशक डीआरडीए अजमल खुर्शीद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, सभी बीडीओ, सभी बीपीआरओ, मनरेगा अंतर्गत सभी पीओ व अन्य पदाधिकारी,कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version