ग्रामीणों का आरोप जाहेर थान की जमीन पर बन रही थी सड़क, कार्य को कराया बंद

हिरणपुर. अंचल क्षेत्र अंतर्गत देवापाड़ा से पीडब्ल्यूडी रोड मोहनपुर वाया बाबूपुर तक देवापाड़ा के निकट मुख्य सड़क से जोड़ने के कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है. दरअसल, ग्रामीणों का

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 5:05 PM

हिरणपुर. अंचल क्षेत्र अंतर्गत देवापाड़ा से पीडब्ल्यूडी रोड मोहनपुर वाया बाबूपुर तक देवापाड़ा के निकट मुख्य सड़क से जोड़ने के कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है. दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा जाहेरथान की जमीन पर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था. जो वर्षों से पवित्र स्थल जाहेरथान के नाम से चिह्नित है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-तीन के तहत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीं देवापाड़ा के निकट मुख्य सड़क के एप्रोच पथ पर ग्रामीणों ने गड्ढा खोदकर एप्रोच पथ के निर्माण कार्य को रोक दिया है. इस संबंध में देवापाड़ा के ग्राम प्रधान बाबुधन टुडू ने बताया कि मौजा संख्या 35, दाग संख्या 305 कुल रकबा 06 बीघा 02 कट्ठा 03 धुर जमीन जाहेरथान के नाम पर चिह्नित है. जबकि जाहेरथान हमलोगों के लिए पवित्र स्थल है. उक्त जमीन पर बीते गुरुवार रात को सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही हमलोगों ने जाहेरथान स्थल पहुंचकर ड्राइवर एवं निर्माण कार्य के मुंशी का कार्य बंद कराया. बताया जाता है कि ग्रामीणों ने जाहेरथान की जमीन को जेसीबी मशीन से चारों तरफ गड्ढे खोदकर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version