प्रतिनिधि, कर्रा. प्रखंड के ग्रामसभा समिति खरतंगा में शुक्रवार को विकास योजनाओं के मुद्दे और जनसमस्या को लेकर विशेष सभा आयोजित की गयी. जिसमें बमरजा, खरतंगा, सरदुल्ला, बड़गाई, कसीरा, पलसा के ग्रामीण शामिल हुए. मुख्य अतिथि खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा और विशिष्ट अतिथि बीडीओ स्मिता नगेशिया और सीओ वंदना भारती उपस्थित थे. विधायक ने कहा कि वे आप सभी लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे. चुनाव से पहले भी आपके गांव में आया था और लोगों को एंबुलेंस देने का वादा किया है. जिसे पूरा किया जायेगा. ग्रामीणों ने बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य और रोजगार संबंधी समस्याएं रखी. ग्रामीणों ने कहा कि सीएचसी कर्रा में डॉक्टरों की कमी रहती है. जिसके कारण दूर-दराज गांव से आनेवाले मरीजों को काफी समस्या होती है. ग्रामीणों ने मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किये जाने का भी आरोप लगाया. इस अवसर पर बीडीओ स्मिता नगेशिया और सीओ वंदना भारती ने डुमरगड़ी के टाना भगत से मिलकर उनकी समस्या से अवगत हुए. कार्यक्रम में विधायक राम सूर्या मुंडा ने 20 जरूरतमंदों और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. सभा का संचालन अनुप लकड़ा ने किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज, बमरजा मुखिया अनुप कुजूर, मेहा मुखिया अजय खलखो, अखलेश गोप, विनोद उरांव, शिबू होरो, जोनसन होरो, विरेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान फूलचंद लोहरा, सुकरा भगत, नवीन कुजूर, लटुवा भगत, जिनिद कुजूर, सुमन कुजूर व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है