ग्रामीणों को सीएचसी में अल्ट्रासाउंड मशीन का नहीं मिल रहा लाभ

प्रतिनिधि, कर्रा : कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही है. अल्ट्रासाउंड मशीन तो अस्पताल में मौजूद है, लेकिन तकनीशियन नहीं है. जिसके कारण

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:16 PM

प्रतिनिधि, कर्रा : कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं मिल रही है. अल्ट्रासाउंड मशीन तो अस्पताल में मौजूद है, लेकिन तकनीशियन नहीं है. जिसके कारण मरीजों को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी संस्थानों में अथवा सदर अस्पताल जाना पड़ता है. इससे मरीजों का समय भी जाया होता है और उन्हें अधिक खर्च भी उठाना पड़ रहा है. कर्रा सीएचसी में कुल 12 चिकित्सक के पद हैं. जिसमें तीन आरबीएसके, एक आयुष, दो डेंटल, दो बीपीएचयू और चार एमबीबीएस चिकित्सक कार्यरत हैं. वहीं एक फार्मासिस्ट, एक आरबीएसके फार्मासिस्ट, एक एक्स-रे तकनीशियन, तीन लैब तकनीशियन, एक नेत्र सहायक, एक डेंटल सहायक, एक एसटीएस कर्मी कार्यरत हैं. कर्रा सीएचसी के शिशु रोग विशेषज्ञ की प्रतिनियुक्ति खूंटी कर दी गयी है. जिसके कारण कर्रा में बच्चों के इलाज में परेशानी होती है. कर्रा सीएचसी में मरीजों के लिए 34 बेड हैं. जिसमें दस एमटीसी, दस संस्थागत प्रसव, दस जनरल वार्ड और चार इमरजेंसी बेड शामिल हैं. कर्रा सीएचसी की भवन काफी पुरानी है. हालांकि मरम्मत करा कर काम लिया जा रहा है. सीएचसी में दस शौचालय बनाये गये हैं. जिसमें से चार की स्थित बेहद खराब है. मरीजों के लिए पेयजल और भोजन की सुविधा प्रदान की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version