ग्रामीणों ने स्वयं नष्ट की अफीम की फसल
खूंटी. जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा अफीम के खिलाफ चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर कई जगहों पर ग्रामीण स्वयं ही अफीम की खेती नष्ट कर रहे
खूंटी.
जिला प्रशासन और पुलिस के द्वारा अफीम के खिलाफ चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर कई जगहों पर ग्रामीण स्वयं ही अफीम की खेती नष्ट कर रहे हैं. खूंटी थाना क्षेत्र के कुरकुटिया में मुखिया भदवा उरांव और ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव में लगे अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. श्री उरांव ने बताया कि यह कदम प्रशासन व समाज के सहयोग से नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उठाया गया है. कहा कि अफीम की खेती से जुड़े दुष्परिणामों को समझते हुए ग्रामीणों ने खुद ही इसे नष्ट करने का निर्णय लिया. जिससे आनेवाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके. ग्रामीणों की इस पहल का उपायुक्त लोकेश मिश्र ने सराहना की है. उन्होंने कहा कि अन्य गांवों को भी सीख लेनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है