ग्रामीणों ने विधायक को समस्याओं से अवगत कराया
केरेडारी. सलगा पंचायत के सायल गांव के ग्रामीण शुक्रवार को विधायक रौशन लाल चौधरी से मिल कर गांव की समस्याओं से अवगत कराया. जगदीश महतो ने कहा कि सायल गांव
केरेडारी. सलगा पंचायत के सायल गांव के ग्रामीण शुक्रवार को विधायक रौशन लाल चौधरी से मिल कर गांव की समस्याओं से अवगत कराया. जगदीश महतो ने कहा कि सायल गांव में कई ऐसी समस्याएं हैं, जिनका वर्षों से निदान नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर विधायक रौशन लाल चौधरी ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. मौके पर राजेंद्र महतो, चरकु महतो, झंनकू महतो, शिवदेव महतो, धर्मेंद्र कुमार, जीतन महतो, जितेंद्र यादव, बासुदेव यादव, नामधारी यादव, नारायण महतो, छोटू यादव समेत अन्य लोग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है