gumla news : सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, सड़क नहीं, इलाज के लिए पांच किमी खटिया पर लाद कर ले गये लोग

प्रतिनिधि (गुमला) : गुमला जिले के पालकोट प्रखंड की डहुपानी पंचायत के लोटवा डुगडुगी गांव में रविवार देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सांप ने डंस लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 12:08 AM

प्रतिनिधि (गुमला) : गुमला जिले के पालकोट प्रखंड की डहुपानी पंचायत के लोटवा डुगडुगी गांव में रविवार देर रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों को सांप ने डंस लिया. गांव में सड़क की समस्या होने की वजह से परिजन सुबह होने का इंतजार करने लगे. इस बीच इनकी झाड़-फूंक भी करायी गयी. सुबह अस्पताल पहुंचने पर तीनों की मौत हो गयी. मृतकों में राजेश किसान (35), उसकी पत्नी सुनीता देवी (30) और भाई मनोज किसान (32) शामिल हैं. घटना के बाद से गांव में मातम छाया हुआ है. सोमवार को यहां किसी के घर में चूल्हा नहीं जला.

रथयात्रा मेला से लौटने के बाद खाना खाकर बरामदे में सोये थे तीनों, तभी सांप ने डंस लिया

रविवार को परिवार के सभी सदस्य रथयात्रा मेला देखने गये थे. शाम को घर लौटने के बाद खाना खाकर राजेश किसान, उसकी पत्नी सुनीता देवी और भाई मनोज किसान घर के बरामदे में सो गये. रात में सांप ने तीनों को डंस लिया. तीनों की चीखने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य उठे और सांप को मार डाला. इसके बाद गांव में ही तीनों की झाड़-फूंक कराने लगे. सोमवार सुबह परिजन तीनों को लेकर पालकोट अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में पति-पत्नी की मौत हो गयी. वहीं, मृतक के भाई को सदर अस्पताल रेफर किया गया. पर रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version