Loading election data...

गुणवत्ताविहीन कार्य को देख विधायक ने अभियंता को लगायी फटकार

प्रतिनिधि, असरगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित रामानंद परसीराम इंटर स्तरीय विद्यालय रहमतपुर में सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक विधायक राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जहां प्रबंध समिति

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:52 PM

प्रतिनिधि, असरगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित रामानंद परसीराम इंटर स्तरीय विद्यालय रहमतपुर में सोमवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक विधायक राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जहां प्रबंध समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक निरंजन मिश्रा, मुखिया स्वाति व प्रदीप केसान मौजूद थे. बैठक में प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में चल रहे विकास कार्यों से अवगत कराया और बताया कि विद्यालय में चहारदीवारी का निर्माण, बरामदा मरम्मती व पेयजल के लिए नया बोरिंग एवं प्याऊ बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संवेदक की उदासीनता के कारण विद्यालय परिसर में बीते आठ महीने से फैब्रिकेटेड क्लास रूम का निर्माण नहीं हो पाया है. जिससे छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन कार्य में काफी परेशानी हो रही है. वहीं विधायक ने नवनिर्मित चहारदीवारी की पूरब दिशा की दीवार में दरार पाया. जिस पर विधायक ने कनीय अभियंता अमृत कुमार को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि संवेदक द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य किया गया है. छड़ की मोटाई मानक के अनुसार नहीं दी गयी है. इस कारण दीवार में दरार आ गयी है. विधायक ने संवेदक संजीव कुमार शर्मा के खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र देने की बात कही. उन्होंने विद्यालय के विकास निधि से कॉमन रूम की ढलाई, खिड़की में तार की जाली व कंप्यूटर रूम में एयर कंडीशन लगाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version