गुटखा व पान मसाला दुकान की आड़ में बेची जा रही है शराब

प्रतिनिधि, फुलौत गुटखा, पान मसाला के उत्पादन, विपणन, संग्रहण व बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद इन सभी नशीले सामान की बिक्री खुलेआम हो रही है. खुलेआम सरकार के

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:38 PM

प्रतिनिधि, फुलौत गुटखा, पान मसाला के उत्पादन, विपणन, संग्रहण व बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद इन सभी नशीले सामान की बिक्री खुलेआम हो रही है. खुलेआम सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं. खासकर चौसा प्रखंड मुख्यालय एसएच 58 के दर्जनों दुकानों में गुटखा, तम्बाकू व अन्य मादक पदार्थ की बिक्री हो रही है. इन जगहों पर दुकानदार भी गुटखा की आड़ में शराब की बिक्री की जाती है. लोगों ने कहा कि रात नौ बजे बाद शराब बेची जाती है.

Next Article

Exit mobile version