हादसा : धोबेय पुल से नीचे गिरी कार, हादसे में एक व्यक्ति घायल

नोनीहाट. हंसडीहा थाना क्षेत्र में बासुकिनाथ-नोनीहाट मार्ग पर गुरुवार देर रात बासुकिनाथ से नोनीहाट की ओर जा रही कार धोबेय पुल के पास तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 5:00 PM

नोनीहाट. हंसडीहा थाना क्षेत्र में बासुकिनाथ-नोनीहाट मार्ग पर गुरुवार देर रात बासुकिनाथ से नोनीहाट की ओर जा रही कार धोबेय पुल के पास तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से 25 से 30 फीट नीचे गड्ढे में गिर गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल हो गया. तीखा मोड़ होने की वजह से कार के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. कार में तीन व्यक्ति सवार थे. अंधेरा होने के कारण दो व्यक्ति घटनास्थल से फरार होने में सफल हो गये. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से घायल व्यक्ति को कार से खींच कर निकल गया. ग्रामीणों ने जरमुडी पुलिस को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी. जानकारी मिलते ही जरमुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया. घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version