हादसे में घायल दूसरे युवक की भी मौत, सड़क जाम
कांके. थाना क्षेत्र के सीआइपी काॅलोनी में रविवार शाम दो मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल एल्विन कच्छप (15) पिता नेलशन कच्छप की भी मौत सोमवार को हो गयी. इसके बाद
कांके. थाना क्षेत्र के सीआइपी काॅलोनी में रविवार शाम दो मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल एल्विन कच्छप (15) पिता नेलशन कच्छप की भी मौत सोमवार को हो गयी. इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने सीआइपी चौक को जाम कर दिया. जिससे आवागमन ठप हो गया. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजर खान के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण सीआइपी निदेशक डाॅ वीके चौधरी से वार्ता किये. ग्रामीण मृतक के परिवार को नौकरी व 15 लाख रुपये मुआवजा व बीच सड़क पर गिट्टी गिराने वाले ठेकेदार पर प्राथमिकी दर्ज करने आदि की मांग किये. निदेशक ने मृतक के भाई को आउटर्सोसिंग के तहत नौकरी व सीआइपी में अनुकंपा के इंतजार में बीनू की नौकरी की फाइल को उच्चाधिकारियों को अविलंब भेजने व सीपीडब्ल्यू के इंजीनियर से मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटा. ज्ञात हो कि रविवार की शाम हादसे में बीनू कुमार राम की मौके पर ही मौत हो गयी थी. एल्विन के पिता भी सीआइपी में कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है