14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईवा के धक्का से बाइक सवार सहोदर भाई गंभीर रूप से हुए घायल

-दुमका से श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने राधानगर आ रहे थे दोनों भाई.. प्रतिनिधि कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर इनारावरण मोड़ के समीप सोमवार को अनियंत्रित

-दुमका से श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने राधानगर आ रहे थे दोनों भाई.. प्रतिनिधि कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर इनारावरण मोड़ के समीप सोमवार को अनियंत्रित हाइवा के धक्का से बाइक सवार दो सहोदर भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंचे रिश्तेदारों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल ने दोनों जख्मी भाईयों का प्राथमिक उपचार किया. घायलों में दुमका के न्यू बांधपाड़ा मुहल्ला निवासी स्व शिव साह के पुत्र जनार्दन साह (72वर्ष) व निरंजन साह (70वर्ष) शामिल हैं. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राधानगर निवासी शिवजी साह की दिवंगत मां के अंतिम श्राद्धकर्म में भाग लेने दुमका से जनार्दन साह व निरंजन साह बाइक द्वारा आ रहे थे. इनारावरण के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर सवार दोनों सहोदर भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी जनार्दन साह के चेहरे व सीना में गंभीर चोट लगी है. जबकि उनके जख्मी भाई निरंजन साह के एक हाथ के कलाई की हड्डी टूट गयी है, कमर में भी गंभीर चोट लगी है. बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है. जख्मी दोनों भाईयों ने बताया कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल से होकर गुजरने वाले व जुटी भीड़ में शामिल अधिकांश लोग फोटो व वीडियो बनाने में जुटे थे. लेकिन किसी ने भी अस्पताल या थाना को सूचना नहीं दी. उनलोगों ने ही खुद से राधानगर स्थित रिश्तेदारों को मोबाइल से सूचना दी. कार से पहुंचे रिश्तेदारों ने घटनास्थल से अस्पताल तक पहुंचाया. सूचना पर अन्य रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें