मुंगेर शहर के गुलजारपोखर में सोमवार की सुबह दीपावली को लेकर कुछ प्राइवेट बिजली मिस्त्री इलेक्ट्रिक एलइडी झालर लगाने का काम कर रहा थी. इसी दौरान सड़क किनारे से गुजरी हाईवोल्टेज नंगा तार की चपेट में एक बिजली मिस्त्री आ गया. गंभीर स्थित में उसे सदर अस्पताल लाया गया. जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक बिजली मिस्त्री किला परिसर निवासी प्रकाश चंद्र का 22 वर्षीय पुत्र करण कुमार था. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि करण कुमार अपने साथियों के साथ गुलजार पोखर में एक मकान में दीपावली में इलेक्ट्रिक एलइडी झालर लगाने का काम लिया था. सोमवार की सुबह वह विभिन्न माध्यमों से सड़क किनारे से मकान पर झालर लगाने का काम कर रहा था. जबकि सड़क किनारे से विद्युत विभाग का हाइवोल्टेज नंगा तार गुजरी हुई थी. अचानक वह हाइवोल्टेज तार ने उसे खींच लिया. करंट लगने से वह नीचे आ गिरा. साथ में काम कर रहे लोगों एवं मकान मालिक का परिवार उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचा. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिजन संतुष्ट नहीं हुए और उसे लेकर एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले कर चला गया. लेकिन वहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाना को सूचना दिया. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. करण की मौत पर उसके माता-पिता व अन्य पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है