15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा और कमांडर की टक्कर में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सात हाइवा फूंक डाले

मेदिनीनगर/चैनपुर. पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोढ़ा के समीप हाइवा और कमांडर जीप की सीधी टक्कर में कमांडर जीप पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि,

मेदिनीनगर/चैनपुर. पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारीढोढ़ा के समीप हाइवा और कमांडर जीप की सीधी टक्कर में कमांडर जीप पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये. मृतक की पहचान रामगढ़ प्रखंड के हाजी फारूक अंसारी के 25 वर्षीय पुत्र फिरोज अंसारी के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार शाम करीब 6:45 बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सात हाइवा को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने के बाद चैनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया है. घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, फिरोज अंसारी कमांडर जीप पर सवार होकर नेउरा से रामगढ़ अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में अंधारीढोढ़ा के पास कमांडर जीप और हाइवा की सीधी टक्कर हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा की रफ्तार काफी तेज थी. टक्कर लगने के बाद कमांडर पर सवार फिरोज अंसारी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आये और सड़क से गुजर रहे अन्य हाइवा को रोक कर उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी. डर के मारे हाइवा के चालक वहां से भाग निकले. इसके बाद गुस्सायी भीड़ ने एक-एक कर सात हाइवा को आग के हवाले कर दिया. आग लगाने के बाद हाइवा पूरी तरह से जल चुके हैं. आग से सभी हाइवा के टायरों में एक-एक कर धमाका हो रहा है, जो काफी दूर तक सुनायी दे रहा है. सुरक्षा दृष्टिकोण को लेकर पुलिस ने सड़क पर दोनों तरफ से आवागमन को बंद कर दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सात हाइवा को आग लगाये जाने से करीब ढाई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें