हाइवा की चपेट में आने से थाना के निजी चालक की हुई मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त, बालू लोड करने गोदाम जा रहा था हाइवा, बालू गोदाम पर लगी हाइवा को भी जलाया. प्रतिनिधि, झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-सिमुलतला

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:04 PM

आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त, बालू लोड करने गोदाम जा रहा था हाइवा, बालू गोदाम पर लगी हाइवा को भी जलाया. प्रतिनिधि, झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-सिमुलतला मुख्य सड़क के सतीघाट गैस गोदाम बालू लोड करने जा रहे हाइवा ने थाना के निजी चालक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के बालियाडीह पंचायत अंतर्गत टहवा गांव निवासी मो यूसुफ अंसारी का पुत्र नियाज अंसारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजन व ग्रामीण एक साथ बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचकर बालू माफिया व पुलिस के विरोध में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी कौशलेंद्र कुमार, संजय कुमार, नंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार का स्कॉर्पियो व झाझा थाना की गाड़ी को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही बालू गोदाम के पास लगे दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया, इसमें एक हाइवा पूरी तरह से जलकर राख हो गयी, जबकि दूसरा हाइवा को जलने से बचा लिया गया. जबकि दुर्घटना में शामिल हाइवा को पुलिस ने जब्त कर थाना लाया है.

शव को आंबेडकर चौक के पास रखकर किया जाम

मो नियाज के शव को परिजन व ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन चौक स्थित आंबेडकर चौक के पास रखकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया व प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. बावजूद इसके ग्रामीण बीच सड़क पर शव को रखकर करीब चार घंटे तक जाम रखा. जाम की घटना की सूचना पाकर बीडीओ रवि जी, सीओ निशा सिंह, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने- बुझाने का काम किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे. ग्रामीण लगातार मृतक के बच्चों की परवरिश के अलावा अन्य सरकारी मुआवजा की मांग कर रहे थे. बीडीओ रवि जी ने उपस्थित ग्रामीणों को सभी तरह के सरकारी मुआवजा देने की बात कहा. इसके बाद जाम हटाया गया. तभी पुलिस ने शव को बरामद कर अत्यंपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया.

ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, जलाया हाइवा

मृतक के परिजन व ग्रामीण एक तरफ सड़क जाम कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचकर हाइवा को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर जलती हाइवा को बुझाया. घटना स्थल पर हाइवा में आग लगाने की खबर मिलते ही एसआई कुंज बिहारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी करते हुए गाली-गलौज करने लगा. सूचना के बाद एसडीपीओ, एसएचओ व अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस जवान मौके पर स्थल पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे लोगों को कुछ दूर तक खदेड़ा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण पुलिस फोर्स पर ही भारी पड़ गया और पुलिस और पुलिस वाहन पर जमकर पत्थरबाजी की. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी किसी तरह से मौके स्थल पर एक पत्थरबाजी करने वाले युवक को पकड़कर थाना की गाड़ी से उसे झाझा थाना ला रही थी. तभी रेलवे स्टेशन चौक के पास सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर जमकर पत्थरबाजी करते हुए वाहन को क्षतिग्रस्त कर गिरफ्तार युवक को छुड़ा लिया. आक्रोशित ग्रामीणों के पत्थरबाजी से एसडीपीओ का वाहन, थाना का एक वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. नियाज की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया. घायल पुलिसकर्मी की पहचान सिपाही पद पर कार्यरत सूर्यनारायण सिंह के रूप में हुई है. घटना स्थल से पुलिस और पुलिस के वाहन पर पत्थरबाजी करने के मामले में तीन लोगों को पुलिस मौके स्थल से पकड़ने के बाद उसे एक पुलिस वाहन से थाना ला रही थी. तभी रेलवे स्टेशन चौक के पास शव रखकर जाम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन को रुकवाते हुए तीनों गिरफ्तार युवकों को जबरन छुडाने लगा. जिसपर पुलिसकर्मी रोकने की कोशिश किया तभी आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन पर पत्थरबाजी करने लगा और सिपाही के साथ बेरहमी से मारपीट करने लगा. इसके बाद सिपाही किसी तरह से अपनी जान बचाते हुए बगल के रेल कोच रेस्टूरेंट में जा छिपा. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक खाली ट्रक से एक चालक की मौत हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version