प्रतिनिधि, कर्रा.
थाना क्षेत्र के केदली गांव में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली. घटना सोमवार की मध्यरात्रि के बाद की है. मृतक की पहचान गांव के सोहराई उरांव (37) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार सोहराई उरांव घर आये रिश्तेदार के साथ सोमवार की रात लगभग डेढ़ बजे हल्की बारिश के कारण धान और मडुवा को ढकने के लिए घर से थोड़ी दूर चट्टान में स्थित खलिहान गया था. तभी अचानक एक जंगली हाथी खलियान आ गया. जिसे देखकर सोहराई के साथ गया युवक गांव की ओर वापस भाग गया, लेकिन सोहराई जंगली हाथी को नहीं देख पाया. हाथी ने सोहराई उरांव को कुचल दिया. जिसके बाद हाथी जंगल की ओर लौट गया. वहीं सोहराई गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए कर्रा सीएचसी पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के क्रम में रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
विधायक ने दी सांत्वना :
घटना की जानकारी मिलने पर खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा केदली गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की. विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया और सांत्वना दी. विधायक ने ग्रामीणों के बीच हाथियों से बचाव के लिए टॉर्च, पटाखा, मशाल, केराेसिन आदि प्रदान किया. उन्होंने वन विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये का सहायता राशि दिलायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है