हाथी के हमले से युवक घायल

कर्रा. जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बड़का रेगरे निवासी मार्टिन आइंद के पुत्र जोसेफ आइंद (18) को शुक्रवार सुबह सात बजे जंगली हाथी ने हमला कर घायल कर दिया. जानकारी के

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 6:34 PM

कर्रा. जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बड़का रेगरे निवासी मार्टिन आइंद के पुत्र जोसेफ आइंद (18) को शुक्रवार सुबह सात बजे जंगली हाथी ने हमला कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार जोसेफ आइंद सुबह सात बजे शौच के लिए खेत की ओर गया था. इसी क्रम में अचानक एक जंगली हाथी सामने आ गया. लोगों के हल्ला करने के बाद हाथी जंगल की ओर भाग गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बकसपुर मुखिया पूनम बारला और परिजनों के सहयोग से उसे इलाज के लिए कर्रा सीएचसी लाया गया. घायल जोसेफ के पैर में गंभीर चोटें व शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोटें आयी हैं. जानकारी मिलने पर बीडीओ स्मिता नगेशिया और बीपीओ प्रेम सुजीत कुजूर अस्पताल जाकर जोसेफ से मुलाकात की. अस्पताल में इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. सूचना मिलने के बाद झामुमो मीडिया प्रभारी राहुल केसरी और वन विभाग ने आर्थिक सहायता की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version