हाजीपुर. कटहरा थाना क्षेत्र के मथना मिलिक गांव से मंगलवार की रात बदमाशों ने घर का गेट तोड़कर एक युवती का अपहरण कर लिया. बदमाशों ने घर में लूटपाट भी की. इस दौरान फायरिंग भी की गयी. इस दौरान शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाश को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए चेहराकलां पीएचसी में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे वहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल से भी उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके से एक लोहे का शावल व खोखा बरामद किया है. हालांकि पुलिस ने लूटपाट व फायरिंग की घटना से इंकार किया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात बदमाशों ने अरुण कुमार सिंह के घर पर धावा बोल दिया. शावल से मेन गेट को तोड़कर बदमाशों ने घर में लूटपाट की और एक युवती का अपहरण कर लिया. युवती की सात फरवरी को शादी होनेवाली थी. इस मामले में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है. आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाने के पनापुर गांव निवासी सुबोध झा का पुत्र विक्की झा अपने 20 लोगों के साथ दो चारपहिया वाहन से उसके घर पहुंचे. सभी पुलिस व फौजी की वर्दी में थे. उनलोगों के पास पिस्तौल, तलवार, लोहे का शावल था. शावल से दरवाजा तोड़ने के बाद बाद सभी ने लूटपाट शुरू कर दी. इस दौरान बदमाशों ने तीन लाख 14 हजार रुपये नकद तथा 10 ग्राम का झुमका, सोने की चेन, पांच ग्राम की सोने की नथिया, सोने का मांग टीका, चांदी के पायल के अलावा दो सौ ग्राम वजन के जेवरात लूट लिये. इस दौरान बदमाशों ने घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी किया. जब उनके बड़े पुत्र विकाश कुमार ने विरोध किया, तो विक्की ने पिस्तौल के बट से सिर पर वार कर घायल कर दिया. इसके बाद फायरिंग करने हुए उसकी बड़ी पुत्री भावनी कुमारी का अपहरण कर लिया. इस मामले में कटहरा थानाध्यक्ष शशिकांत प्रसाद ने बताया कि अपहृता पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. एक बदमाश का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. 01. बाबा पातालेश्वर नाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना – सुबह 6 बजे 02. श्रीयंत्र मंदिर में भजन संध्या व आरती का आयोजन – शाम 6 बजे शहर का तापमान अधिकतम-26 न्यूनतम-12 सदर अस्पताल में ओपीडी विभाग – डॉक्टर मेडिसिन -डॉ ज्योति, डॉ मनीष कुमार रौशन सर्जिकल -डॉ अभिषेक ऑर्थोपेडिक – डॉ संजय कुमार सिन्हा, डॉ ब्रजेश शरण दंत रोग – डॉ प्रियंका शिशु रोग – डॉ दीपक कुमार सिंह स्त्री रोग- डॉ प्रियंका, डॉ श्वेता कुमारी नेत्र रोग -डॉ शीजान इमाम इएनटी – डॉ सुमित कुमार चर्म रोग -डॉ अनामिका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है