हाजीपुर.शहर के मड़ई चौक स्थित आदर्श इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर में अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम मनाया गया, जिसमें शामिल सभी फार्मासिस्ट को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. बिहार राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्य मनीष कुमार उर्फ पिंटू यादव, काउंसिल सह एसोसिएशन अध्यक्ष अर्जेश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष फार्मासिस्ट दिवस का थीम ”फार्मासिस्ट” वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने वाला है. कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में फार्मासिस्ट का योगदान काफी महत्वपूर्ण है. फार्मासिस्ट दवा निर्माण, वितरण, भंडारण और दवा के प्रभाव और कुप्रभाव का निर्धारण करते हैं. हाल में कोरोना की वैश्विक महामारी में वैक्सीन निर्माण और पूरे देश को प्रभावी टीका लगवाने में फार्मासिस्ट की मुख्य भूमिका रही है. फार्मेसी काउंसिल सदस्य और हॉस्पिटल प्रबंधक मनीष कुमार ने बिहार सरकार से जल्द-से-जल्द फार्मासिस्ट पदों पर बहाली करने की मांग की. उन्होंने ने बताया कि राज्य में बीते 16 सालों से फार्मासिस्टों की नियमित बहाली नहीं हुई है. लगभग 3700 सृजित फार्मासिस्ट के पद राज्य भर में खाली हैं. फार्मेसी एक्ट 1948 की धारा 42 के अनुसार दवा का वितरण और भंडारण फार्मासिस्ट ने ही किया. राज्य में फर्जी फार्मासिस्ट के नाम से बहुत सी दवा दुकानें संचालित हो रही थीं, जिस पर फार्मेसी काउंसिल द्वारा लगाम लगायी जानी शुरू की गयी है. हाल में ही 543 ए सीरीज का निबंधन के रिन्यूअल पर रोक लगा दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है