Loading election data...

हीट वेव का शिकार हुआ यातायात थाना का दारोगा, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज

मुंगेर. यातायात थाना में तैनात दारोगा ददन प्रसाद सिंह गुरुवार को हीट वेव के शिकार हो गये. गंभीर स्थिति में उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन तबीयत

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 7:59 PM

मुंगेर. यातायात थाना में तैनात दारोगा ददन प्रसाद सिंह गुरुवार को हीट वेव के शिकार हो गये. गंभीर स्थिति में उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन तबीयत में सुधार नहीं देख कर उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

बताया जाता है कि यातायात थाना में तैनात एसआइ ददन प्रसाद सिंह ड्यूटी खत्म कर यातायात थाना लौटे. कुछ देर बाद वे बेहोश होकर थाना परिसर में ही गिर गये. उन्हें बेहोशी की हालत में मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सकों ने उनका इलाज शुरू किया. लेकिन उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. इसलिए पुलिसकर्मियों ने उन्हें शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. चिकित्सकों की मानें तो ददन प्रसाद अधिक देर तक उमस भर्री गर्मी में काम करने के कारण हीट वेव का शिकार हो गये. जिसके कारण उनकी तबीयत काफी खराब हो गयी. क्योंकि हिट वेव शिकार होने पर अन्य तरह के स्ट्रोक भी आ गये है.

कहते हैं पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि यातायात थाना में तैनात एसआइ ददन प्रसाद की तबीयत अचानक थाना में ही खराब हो गयी. संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे हीट वेव के शिकार हुए है. जिनका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version