बहादुरगंज. हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के आगमन की तैयारी को लेकर बुधवार को बहादुरगंज के शिवमंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता धर्म जागरण उत्तर बिहार के क्षेत्रीय प्रभारी वरुण सिंह ने की. बैठक के दौरान आगामी 21 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बहादुरगंज आगमन की तैयारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. आयोजन समिति पदाधिकारी ने बताया कि यात्रा के क्रम में केंद्रीय मंत्री बहादुरगंज शिवालय में पहुंचेंगे. इस बीच शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करने के पश्चात मंदिर परिसर के समीप स्थित जगतारण निवास में प्रसाद वितरण सह भोजन ग्रहण कार्यक्रम रखा गया है. भोजन के पश्चात नगर भ्रमण कर 22 अक्टूबर 2024 को किशनगंज में होने वाले हिंदू स्वाभिमान जनसभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का संबोधन होगा. मौके पर भाजपा नेता लखनलाल पंडित ने बताया कि केंद्रीय मंत्री के स्वागत के लिए शहर के मुख्य मार्ग पर जगह-जगह तोरण द्वार लगाये जाने की तैयारी है. स्वागत की तैयारी को लेकर संबंधित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गयी है. मुख्य वक्ता जिला अधिवक्ता संघ किशनगंज के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा कि सभी सनातनियों को एकजुट रखना ही इस यात्रा का उद्देश्य है. इससे पहले स्वाभिमान यात्रा भागलपुर से चलकर किशनगंज तक पहुंचेगी. जिसका स्वागत हमसबों के लिए लाजिमी है. बेहतर होगा सभी सनातनी इस स्वाभिमान यात्रा में अपनी जबर्दस्त भागीदारी दें एवं इसे सफल बनायें. मौके पर भाजपा नेता सह उत्तर बिहार धर्म जागरण के क्षेत्रीय प्रभारी भाजपा नेता वरुण सिंह ने स्वाभिमान यात्रा पर अपनी बातें रखी एवं यात्रा के उद्धेश्यों के अनुकूल सभी समर्थकों से कार्यक्रम में भागीदारी की अपील की. इससे पहले युवा भाजपा नेता किशलय सिन्हा ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि रुद्राभिषेक के पश्चात मंदिर प्रांगण में ही सभी आगंतुकों के बीच प्रसाद वितरण का कार्यक्रम तय है. जिसकी तैयारी आयोजन समिति ने शुरू कर दी है. बैठक में पूर्व सैनिक हरि किशोर सिंह , पूर्णकालिक कार्यकर्ता नंद मोहन सिंह, गोपाल मोहन सिंह, टेढ़ागाछ के रवि कुमार दास, मुखिया रामानंद सिंह, देवमोहन सिंह , वार्ड पार्षद शीतुल कुमार सिन्हा, गोवर्धन सिंह, मुन्ना दास, रामकुमार सिंह, दिघलबैंक के बंमभोला सिंह, उत्तम सिन्हा, जीवन ठाकुर, अशोक चतुर्वेदी सहित कई सनातनी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है