मंत्री गिरीराज सिंह बतायें सीमांचल के लिए उन्होंने किया क्या है?- अख्तरूल किशनगंज.केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह हिंदू स्वाभिमान यात्रा के तहत 22 अक्टूबर को मुस्लिम बहुल किशनगंज पहुंचने वाले है. उनकी यात्रा को लेकर राजनीति गर्म हो चुकी है. एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने गिरिराज सिंह पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि वो केंद्रीय कपड़ा मंत्री है और आज तक सीमांचल के लिए उन्होंने क्या किया है उन्हें बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुसलमान उनकी आंखों में खटकते हैं लेकिन गैर मुस्लिम के लिए उन्होंने क्या किया है. श्री ईमान ने कहा कि भाजपा का जनाधार गिर रहा है और इसीलिए फिर से सिर्फ नफरत की सौदागरी करने आ रहे है.र सीमांचल में टीका और टोपी को टकराने की बात करेंगे. यहां की मस्जिद, मुसलमानों की आबादी उनको खटकेगी और यहां के हिंदू और मुसलमानों में जो प्रेम है वो उन्हे खटकेगा क्योंकि वे नफरत के सौदागर है जबकि यह अमन पसंद इलाका है. उन्होंने कहा कि इससे पहले जब उनका दौरा किशनगंज हुआ था तब उन्हें यहां की गरीबी ,यहां का भाईचारा नजर नहीं आया बल्कि यहां के मस्जिद और दाढ़ी टोपी में उन्हें पाकिस्तान नजर आता है. श्री ईमान ने कहा कि गिरिराज साहब आप नफरत बिहार के दूसरे कोने में फैला लीजिए लेकिन किशनगंज के हिंदू मुसलमानो में जो प्रेम है उसमे नफरत की आग कोई नहीं लगा सकता. अगर गिरिराज सिंह दो चार दिन यहां रुक जायेंगे तो उनके अंदर नफरत का जो बीज है वो समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि किशनगंज के हिंदू और मुसलमानों ने कभी यहां के सौहार्द का सौदा नहीं होने दिया,यहां हिंदू – मुसलमानो के बीच जितना सौहार्द है वो पूरे देश को नसीब नहीं है. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा किशनगंज से चुनाव लड़ने को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि जमानत जब्त होने का डर उन्हें क्यों है, देश में कोई भी कही से चुनाव लड़ सकता है, यह बातें केंद्रीय मंत्री को शोभा देती है क्या, उन्होंने कहा कि गली कूचे के कार्यकर्ता की तरह बयान देते है जिससे बड़ा अफसोस होता है. वहीं भारत में रहना होगा तो वंदे मातरम कहना होगा के सवाल पर उन्होंने कहा की सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा और जो इसे समाप्त करना चाहेगा वो बर्बाद हो जाएगा. गौरतलब हो कि 18 अक्टूबर से गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा भागलपुर से शुरू होगी और 22 तारीख को किशनगंज पहुंच कर समाप्त होगी जिसे लेकर यात्रा से जुड़े नेता बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है